कांग्रेस ने गांधी एवं शास्त्री की विचारधारा को त्याग दिया है : विभाकर शास्त्री
--प्रधानमंत्री मोदी, शास्त्री के विजन को आगे बढ़ा रहे : विभाकर शास्त्री
--सपा और कांग्रेस का चरित्र एक जैसा : रिचा सिंह
प्रयागराज, 28 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस महात्मा गांधी एवं पूर्व लाल बहादुर शास्त्री की विचारधारा को त्याग चुकी है और तुष्टिकरण की विचारधारा को बढ़ावा दे रही है। जिसके कारण कांग्रेस आज हाशिए पर है। आगामी लोकसभा के चुनाव में लोकसभा के अंदर दर्शक दीर्घा बनकर रह जाएगी।
ये बातें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रपौत्र विभाकर शास्त्री ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शास्त्री ने जय जवाऩ जय किसान का नारा दिया था और इस नारे को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेचप ने आगे बढ़ते हुए जय विज्ञान से जोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जय अनुसंधान से जोड़कर शास्त्री के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र और श्रेष्ठ राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो चुका है।
इस अवसर पर सपा छोड़कर भाजपा में आई इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ एक जाति की पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस और सपा का चरित्र एक जैसा है और इनका भविष्य भी एक जैसा ही होगा। आने वाले लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ होगा।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 सीट पर कमल खिलाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देशवासी बनाने जा रहे हैं। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर विभाकर शास्त्री, ऋचा सिंह, नवनियुक्त सहकारी विभाग के निदेशक उपेंद्र सिंह एवं नगर निगम उपाध्यक्ष सुनीता दरबारी का भी स्वागत किया गया। इसके पूर्व विभाकर शास्त्री ने बालसन चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मेडिकल चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा और सिविल लाइन चौराहे पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव एवं समापन वरुण केसरवानी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/डॉ. कुलदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।