हार का वजन इतना हो कि गला उसका भार वहन कर सके : मुग्धा गोडसे

WhatsApp Channel Join Now
हार का वजन इतना हो कि गला उसका भार वहन कर सके : मुग्धा गोडसे


कानपुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। गले में पहनने वाले हार का वजन इतना होना चाहिए कि गला उसका भार वहन कर सके। मां के दिए हुए जेवर जिसमें मोहन हार उनके लिए लकी चार्म से कम नहीं है। ये कहना है प्रसिद्ध सिने तारिका, माडल और मिस इन्डिया रह चुकी मुग्धा गोडसे का।

शहर के नामचीन होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुग्धा गोडसे ने शुक्रवार को कहा कि सालों से मां की दी हुयी धरोहर वह बहुत ही संभाल कर रखें हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुम्बई के एक कन्वेन्शन सेन्टर में 25 से 28 सितम्बर के बीच आयोजित होने वाले इन्डिया जेम्स एण्ड ज्वेलरी शो के लिए ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल ने अपने पुनर्निर्मित प्रारुप में लकी लक्ष्मी महोत्सव का शुभारंभ करने की घोषणा की है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक कमल सिंहानिया ने कहा कि इस साल का महोत्सव ग्राहकों और ज्वैलर्स के लिए नए उत्साह और अवसर लेकर आया है। उन्होंने बताया कि'गेट ब्लेस्ड, बी लकी थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी मे नगर के प्रमुख ज्वैलर्स और उनके कस्टमर्स भी शामिल रहेंगे। कानपुर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने वाला यह महोत्सव एक नया और समृद्ध अनुभव देने का वादा करता है।, जिसमें पिछले वर्षों की मूल्यवान प्रतिक्रिया को समाहित किया गया है। यह आयोजन आभूषण विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के साथ सीधे संवाद करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। जिसमें आधुनिक और पारंपरिक तत्वों का समन्वय करते हुए नए डिजाइन और उत्कृष्ट शिल्पकला का प्रदर्शन किया जाएगा। लकी लक्ष्मी महोत्सव का उद्देश्य भारतीय आभूषण उद्योग को पुनर्जीवित करना और प्रतिभागियों के लिए अपार अवसरों और सौभाग्य का द्वार खोलना है। आकर्षक इनामों, रोमांचक प्रतियोगिताओं और विभिन्न गतिविधियों के साथ, यह महोत्सव खुदरा विक्रेताओं की दृश्यता बढ़ाने, बिक्री को प्रोत्साहित करने और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।

जोनल चेयरमैन डॉ. रवि कपूर ने कहा कि लक्ष्मी महोत्सव एक अद्वितीय पहल है जो आभूषण उद्योग के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह महोत्सव ज्वैलर्स को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने और ग्राहकों को एक अनोखी खरीदारी का अनुभव प्रदान करने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इस समृद्धि के उत्सव का हिस्सा बनने पर गर्व है और हम कानपुर में इसके सफत आयोजन की उम्मीद जतायी। आभूषण और समृद्धि के इस भव्य उत्सव को देखकर मन खुश हो जाता है। यहां जो रचनात्मकता और सौंदर्य देखने को मिल रहा है, वह सचमुच अद्भुत है और मुझे विश्वास है कि यह महोत्सव सभी को प्रेरित और प्रसन्न करेगा। यही नहीं लकी लक्ष्मी महोत्सव 12 अक्टूबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगा। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल एक राष्ट्रीय व्यापार निकाय है, जो आभूषण उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। 19 साल पहले स्थापित, सरकार और व्यापार के बीच सेतु का काम करता है। इस उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने और इसके हितों की रक्षा करने के लिए यह एक समग्र दृष्टिकोण अपनाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story