व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ेंगे वाबेग कंपनी के सभी वाहन: नगर आयुक्त

WhatsApp Channel Join Now
व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ेंगे वाबेग कंपनी के सभी वाहन: नगर आयुक्त


गाजियाबाद, 14 मई (हि.स.)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने बुधवार को सीवर का संचालन कर रही वाबेग की टीम वन सिटी वन ऑपरेटर के द्वारा शहर में किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने रफ्तार को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि वे सभी पार्षदों से संपर्क बनाते हुए सीवर समस्या के समाधान में बेहतर कार्य करें। नगर आयुक्त ने इस्तेमाल में आ रहे वाहनों को भी नगर निगम के व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद को चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए कहा। सुपर सकर में अन्य उपकरण जिनके माध्यम से सीवर समस्या का समाधान कराया जा रहा है उन पर भी नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में वी ए टेक वाबेग कंपनी के सीईओ शैलेश कुमार तथा प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी भी उपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा टीम को सख्त निर्देश देते हुए रोस्टर के क्रम में प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा ।

इसके अलावा नगर आयुक्त ने ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई,। बैठक में हेड एग्जीक्यूशन कैपिटल प्रोजेक्ट वी शंकर गणेश, प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि मोहंती उपस्थित रहे। जिन्होंने रेस्टोरेशन तथा कंप्लीट हो रहे प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रेजेंटेशन दी। नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों तथा संबंधित टीम से शीघ्र ही ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड संबंधित समस्त कार्यवाही पूर्ण करने तथा उद्घाटन की तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया, नगर आयुक्त ने बताया कि ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड का लगभग 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र को औद्योगिक जल की आपूर्ति भी की जा रही है शीघ्र ही आगामी माह में ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने की तैयारी भी निगम करेगा योजना बनाई जा रही हैl

वी ऐ टेक वाबेग लिमिटेड कंपनी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के टीटीआरओ प्लांट तथा वन सिटी वन ऑपरेटर के अंतर्गत सीवर समस्याओं के समाधान का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कार्य की रफ्तार तथा चल रहे कार्यों में सुधार करने हेतु लगातार नगर आयुक्त के नेतृत्व में कंपनी की उच्च अधिकारियों से लगातार बैठक की जा रही है। शहर हित में बेहतर कार्य हो इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग टीम को मॉनिटरिंग प्रबल करने के लिए कहा गया है, बैठक मे अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी उपस्थित रहेl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story