मुरादाबाद से सप्ताह में छह दिन करें लखनऊ का हवाई सफर
- अभी तक मुरादाबाद से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही लखनऊ के लिए हवाई सेवा उपलब्ध थी
मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों को देखते हुए मुरादाबाद से हवाई सेवा सफर में विस्तार किया गया है। मुरादाबाद एयरपोर्ट के निदेशक अमरजीत सिंह ने रविवार को बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 7 अक्टूबर से मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई सेवा सप्ताह में 6 दिन कर दी गई है। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर मुरादाबाद से प्रतिदिन हवाई सेवा लखनऊ के लिए उपलब्ध रहेगी।
लंबे इंतजार के बाद बीते मार्च माह में मुरादाबाद हवाई अड्डे का लोकार्पण हुआ था। इसके बाद फ्यूल स्टेशन न होने के कारण मुरादाबाद से हवाई यात्रा के लिए पांच माह का इंतजार करना पड़ गया। अगस्त माह के मध्य में मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई यात्रा शुरू हुईं। अभी तक मुरादाबाद से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन आगामी दिनों में इस सेवा का विस्तार कर दिया गया है। निदेशक ने बताया कि सोमवार से मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई सेवा सप्ताह में 6 दिन कर दी गई हैं। मुरादाबाद व आसपास के जनपद के लोग बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन मुरादाबाद से लखनऊ तक के लिए हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दशहरे के बाद और दीपावली से पूर्व मुरादाबाद से कानपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। इसके अलावा मुरादाबाद से देहरादून और हिंडन के लिए भी जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने की योजना है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।