सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में बिजली की समस्या को लेकर बुनकरों ने किया प्रदर्शन

सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में बिजली की समस्या को लेकर बुनकरों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में बिजली की समस्या को लेकर बुनकरों ने किया प्रदर्शन


वाराणसी,29 नवम्बर (हि.स.)। सांसद आदर्श गांव नागेपुर में बुधवार को इलाके के दर्जनों बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल नागेपुर, बेनीपुर, हरसोस, जलालपुर, जंसा, महमहदपुर, कुण्डरिया, गनेशपुर, कल्लीपुर, मेहदीगंज आदि गाँवों से आये सैकड़ों बुनकरों ने नागेपुर गांव में स्थित लोक समिति आश्रम में बैठक कर आगे की रणनीति भी बनाई।

बुनकरों ने समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन और मुख्य अभियंता बिजली विभाग भिखारीपुर से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल भी बनाया। तय हुआ कि प्रतिनिधि मंडल अफसरों से मिलकर अपनी बात रख मांगों का ज्ञापन भी उन्हें सौंपेगा। बुनकरों ने चेताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नही किया जाता है तो भिखारीपुर बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे। बुनकरों ने कहा कि पहले हम बिजली की पुरानी व्यवस्था 2006 के बिजली अधिनियम के अनुसार बिल चुकाते थे। सरकार ने भी नये नियम बनाकर इस व्यवस्था को पुनः बहाल कर दिया है। लेकिन बिजली विभाग अभी भी बुनकरों से मीटर के अनुसार बिल जमा करने का दबाव बना बना रहा है। विरोध करने पर हमारा बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है। मीटर की दर से हर महीने के 1500-1600 रुपये बिजली का बिल देना फिलहाल हमारे बस की बात नहीं है।

बुनकरों ने कहा कि आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी के कगार पर हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि बनारस के बुनकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और बनारसी साड़ी के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन बनारस के बुनकर आज अपनी ही विरासत को लेकर संघर्ष करता नज़र आ रहा है। बैठक में मनीष शर्मा, रामधीरज भाई, रामबचन, शिवकुमार, रमेश, दिलीप मौर्य, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story