प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में बिजली की समस्या को लेकर बुनकरों ने किया प्रदर्शन
Nov 29, 2023, 15:12 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श गांव नागेपुर में क्षेत्र के सैकड़ों बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली की बिल जमा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के नागेपुर, बेनीपुर, हरसोस, जलालपुर, जंसा, महमहदपुर, कुण्डरिया, गनेशपुर, कल्लीपुर, मेहदीगंज आदि गाँवों से आये सैकड़ों बुनकरों ने नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम में बैठक की। इस बैठक में बुनकरों ने समस्या समाधान के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन व मुख्य अभियंता बिजली विभाग भिखारीपुर से मिलकर बिजली बिल का समस्या निस्तारण करने का निर्णय लिया है। बुनकरों ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नही किया जाता है तो भिखारीपुर बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे।
आक्रोशित बुनकरों ने कहा कि अभी तक हमें बिजली की पुरानी व्यवस्था 2006 के बिजली विभाग के अधिनियम के अनुसार बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली का बिल चुकाना पड़ता था। सरकार ने नए नियम बनाकर इस व्यवस्था को पुनः बहाल कर दिया है, लेकिन बिजली विभाग अभी भी बुनकरों से मीटर के अनुसार बिल जमा करने का दबाव बना रही है। विरोध करने पर उनका बिजली का कनेक्शन काट दे रही है। मीटर की दर से हर महीने के 1500-1600 रुपये बिजली का बिल देना फिलहाल उनके बस की बात नहीं है।
बुनकरों ने कहा कि आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी के कगार पर हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी। आक्रोशित बुनकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सरकार से पुराने बिजली के बिल माफ करने और फ्लैट रेट पर बिजली बिल जमा करने की माँग की है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से रामबचन, शिवकुमार, रमेश, दिलीप मौर्य, जयप्रकाश, अजय राय, राकेश मौर्य, राजेश गुप्ता, राजकुमार,संदीप,विजय कुमार,रामविलास,संजय,हंसराज,बृजकुमार, शिवशंकर, अनील मास्टर,महेंद्र, आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन दिहाड़ी मजदूर संयोजक रामबचन, अध्यक्षता भृगुनाथ तथा धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर पटेल ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।