तेज धूप के साथ पूरे उप्र में मौसम रहेगा शुष्क,बढ़ सकती है गलन
कानपुर,09 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में 9 एवं 10 जनवरी को हल्की बंदा बांदी होने की संभावना है। हालांकि दस जनवरी के बाद सात दिन तक पूरे उत्तर प्रदेश में तेज धूप के साथ मौसम शुष्क रहने के आसार है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 9 जनवरी मंगलवार एवं 10 जनवरी को उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होगी। कानपुर, लखनऊ सहित बुंदेलखंड में आज व कल ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद यह सिस्टम चला जाएगा।
पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेगी। बादल हट जाएंगे और आसमान साफ रहने के साथ ही तेज धूप भी रहेगी। लेकिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही गलन और ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।