उप्र के 17 जिलों में सामान्य से चालीस प्रतिशत तक कम हुई बारिश
लखनऊ, 13 जुलाई (हि.स.)। एक जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन आज भी यूपी के 17 जिले ऐसे हैं, जहां पर सामान्य से 40 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं कुछ जनपदों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश से भी किसानों के लिए परेशानी पैदा कर दी है। अमेठी, बांदा फतेहपुर जौनपुर सदर में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं बरेली, बस्ती, बलरामपुर में आम से बहुत ज्यादा बारिश ने किसानों के लिए परेशानी पैदा कर दी है।
मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक 199.7 मिमी बारिश सामान्य रूप से होनी चाहिए, जबकि इस अवधि में 232.9 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक है। वहीं अमेठी में अबतक 178.8 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन वहां 63.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 65 प्रतिशत कम है। ऐसे ही बांदा में सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है। फर्रुखाबाद में एक जून से अब तक की औसत बारिश 176 मिमी है, लेकिन वहां पर अब तक 77.3 मिमी ही बारिश हुई है यानी 56 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जौनपुर में 43 प्रतिशत कम, कुशीनगर में 44 प्रतिशत कम, मिर्जापुर में 57 प्रतिशत कम, हाथी में 40 प्रतिशत, रायबरेली में 54 प्रतिशत, उन्नाव में 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
वहीं पश्चिम उप्र के बागपत में 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है। गौतमबुद्धनगर में 86 प्रतिशत, गाजियाबाद में 64 प्रतिशत, हापुड़ में 40 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 41 प्रतिशत, सहारनपुर में 76 प्रतिशत और शामली में 86 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बारिश कम होने से किसानों को धान की रोपाई करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं एटा, बरेली औरेया ऐसे जिले हैं, जहां पर आम से बहुत ज्यादा बारिश हुई है। बरेली में अब तक औसतन 206.8 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन वहां पर 561.6 मिमी बारिश हो चुकी है यानी 172 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं बस्ती में 163 प्रतिशत अधिक, बलरामपुर में 169 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक एवं लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व निदेशक डा. जे.पी. गुप्ता का कहना है कि अभी बारिश अच्छी होगी। किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।