मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत 62 जनपदों में तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत 62 जनपदों में तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी


कानपुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 62 जनपदों में बुधवार को मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है। यह जानकारी बुधवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर की गति से चलने वाली हवाओं के साथ अचानक वर्षा की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, अमेठी, रायबरेली, जालौन, फतेहपुर, हमीरपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज में वर्षा की चेतावनी जारी किया है।

इसी तरह प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, हाथरस, मथुरा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, औरैया, हरदोई, गोंडा, श्रावस्ती, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्द शहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, ​बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में भी वर्षा की संभावना जताई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story