वाराणसी में फिर बदला मौसम का तेवर,बूंदाबांदी और हवाओं से ठंड का एहसास

वाराणसी में फिर बदला मौसम का तेवर,बूंदाबांदी और हवाओं से ठंड का एहसास
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में फिर बदला मौसम का तेवर,बूंदाबांदी और हवाओं से ठंड का एहसास


वाराणसी,02 मार्च (हि.स.)। वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में शनिवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। तड़के हल्का बूंदाबांदी के बाद सुबह सूर्यदेव ने दर्शन दिया। कुछ ही देर में फिर बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। इसके बाद हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को थोड़ा ठंड का भी एहसास हुआ।

मौसम विभाग ने बीते शुक्रवार से बदलाव के संकेत दिए थे। शनिवार तक का अलर्ट जारी किया था। उन्होंने बताया था कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दोपहर या शाम को समय बादल गहरा सकते हैं। आंधी या तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। गरज के साथ बौछारें भी पड़ने के आसार जताए गए। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई थी। शुक्रवार को प्रदेश के कई जनपदों में दोपहर बाद मौसम पलटा। करीब चार बजे बादल गहरा गए, धूल भरी हवाएं चलीं और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई। बाद में कई स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखी गई। नमी की अधिकता के साथ सुबह और शाम की सर्दी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बूंदाबांदी के आसार है। इसके पहले फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह में भी मौसम का तेवर बदल गया था। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बूंदाबांदी और बारिश हो रही है। हल्की बारिश रवि की फसल गेंहू के लिए लाभदायक बताई गई है। मौसम विभाग ने अगले दो माह का पूर्वानुमान भी जारी किया है। इसके अनुसार लखनऊ और आसपास के कई जिलों में इस बार मार्च में सामान्य से अधिक वर्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story