बहराइच: तेज आंधी और बारिश से मौसम हुआ सुहावना

बहराइच: तेज आंधी और बारिश से मौसम हुआ सुहावना


बहराइच, 27 मई (हि.स.)। जिले में शनिवार दोपहर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से एक ओर जहां गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है तो दूसरी ओर पानी से सड़कें जलमग्न हो गयी। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जनपद में शनिवार की सुबह तेज धूप रही, जिससे लोग खुद को बचाते नजर आए। दोपहर एक बजे के दरमियान अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी चलने लगी। आंधी के दौरान बारिश भी शुरू हो गई। आंधी बारिश से मौसम तो सुहावना हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश के चलते शहर की सड़के पानी में डूब गई। जगह-जगह जलभराव से लोगों को दिक्कतें भी उठानी पड़ी। बारिश के कारण घंटाघर और अस्पताल रोड पर जाम लग गया, इससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानियां हुई।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनायक शाही ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से गन्ना, मक्का, उड़द और भिंडी, लौकी, कद्दू, परवल को फायदा होगा। बारिश फसलों के लिए अच्छी होती है। अभी और बारिश के संकेत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story