देवरिया शहर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हमे काफी परिश्रम करना पड़ेगा : शशांक मणि

देवरिया शहर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हमे काफी परिश्रम करना पड़ेगा : शशांक मणि
WhatsApp Channel Join Now
देवरिया शहर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हमे काफी परिश्रम करना पड़ेगा : शशांक मणि


देवरिया, 04 मई ( हि. स. ) । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर नगर के 33 वार्डों के सभासदों की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आहूत की गई । जिसमें सभी वार्डों में सघन जनसंपर्क करने और अपने अपने वार्डों के वोटरों को सहेजने के विषय पर चर्चा की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर के सभी दरवाजों पर दस्तक देना है । भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को हर घर तक पहुंचाना है । इसके लिए आप सब लोग कमर कस लीजिए ।

भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि आप सभी अपने वार्डों के लाभार्थियों से मिलें और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें । पार्टी के पिछले कार्यों को बताएं । हमारा जो वोट है उन्हें जागृत करने का कार्य करें । व्यापक शहरीकरण के लिए आप सभी का मुझे सहयोग चाहिए । देवरिया शहर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हमें काफी परिश्रम करना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है । मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश की जनता अटूट विश्वास करती है और इसी विश्वास से विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा ।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही, संयोजक सी पी सिंह, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, रमेश सिंह, अंकुर राय उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story