महायोगी गोरखनाथ विवि में छात्रों ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प
गोरखपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साेमवार काे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशा न करने और नशा मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। नोडल अधिकारी दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों को को नशा नहीं करने एवं समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए। अपने समाज को नशा मुक्त बनाना चाहिए। आजकल नशा समाज के उत्थान में एक अवरोध की तरह कार्य कर रहा है, हम सभी को एकजुट होकर इससे मुक्ति पाना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दूबे, सम्बद्ध स्वस्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह समेत सभी संकाय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।