संघर्ष की परंपरा ही शिक्षक संघ की पहचान है: वीरेंद्र सिंह चौहान
गाजियाबाद,08 दिसम्बर (हि.स.) । एम एम एच कॉलेज गाज़ियाबाद की नवनिर्वाचित शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में फुपुक्टा अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष की परंपरा ही शिक्षक संघ की पहचान है । यदि शिक्षक अपने नेताओं को समर्थन देंगे तो शासन के शिक्षक विरोधी निर्णयों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलाए जाएंगे।
फुपुक्टा महासचिव प्रो प्रदीप कुमार सिंह ने नयी परिस्थितियों में शिक्षकों की एकता की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा विज्ञापन 47 के स्थायीकरण का काम संगठन ने पूरा कराया है। एरियर और बायोमेट्रिक की अनिवार्यता समाप्त करने जैसे काम भी जल्दी पूरे किए जाने हेतु शिक्षक अपना दायित्व निर्वहन करते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहें।
आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव प्रो भूपेन्द्र सिंह चिकारा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शिक्षक हित में अनवरत काम करने का संदेश दिया। इसके साथ ही मेरठ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ राहुल उज्ज्वल ने एम एम एच कॉलेज की संघर्षों में सक्रिय भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि आगे भी मूटा आपसे वैसे ही सहयोग की आकांक्षा रखता है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने फुपुक्टा एवं मूटा पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक और प्राचार्य पूरक हैं और ये दोनों ही महाविद्यालय की गरिमा को बढ़ाते हैं।
इसके पूर्व शिक्षक संघ चुनाव हेतु नियुक्त अधिकारी प्रो भीष्म कपूर ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रो दीप्ति रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रो परितोष मणि ने किया। इनके अलावा उपाध्यक्ष प्रो गीता शर्मा, सहसचिव डॉ रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्यों डॉ रजनी सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ प्रीति शर्मा, श्री शिवम गुप्ता एवं डॉ विलियम का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो केशव कुमार, प्रो डी आर यादव, प्रो प्रभा रानी, प्रो मीनाक्षी सक्सेना, प्रो शालू त्यागी, प्रो आभा दुबे, प्रो पूनम गुप्ता, प्रो कल्पना दुबे, प्रो मधु श्रीवास्तव, प्रो स्मृति रायजादा, प्रो योगेन्द्र सिंह, प्रो पंकज त्यागी, आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।