हमें जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है :श्री कला सिंह

हमें जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है :श्री कला सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हमें जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है :श्री कला सिंह


जौनपुर,01 मई (हि.स.)। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बसपा की लोकसभा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह ने बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से बसपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी कोर्ट में दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह नमामि गंगे के प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल से रंगदारी व अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद बरेली जेल में बंद थे और इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को ही सुबह वे रिहा होकर जौनपुर की ओर निकल पड़े हैं। यही वजह थी कि श्रीकला धनंजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज का दिन हमारे लिए शुभ था और शुभ मुहुर्त को देखते हुए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे चुनाव लड़ने से विपक्ष बौखलाया हुआ है। अब जनता की अदालत ही फैसला करेगी कि कौन उनके साथ है। मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था और रहेगा। मुझे जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। बुधवार को मजदूर दिवस है, ऐसे में यह दिन हमारे लिए और भी शुभ है। उन्होंने कहा कि हमने जनता के बीच जाकर कहा कि हम धनंजय की पत्नी हैं और आप लोग अपना आशीर्वाद हमें दीजिए। जनता का पूरा प्यार-आशीर्वाद मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story