अब पानी के लिए 15 नहीं, पांच रूपये में भर जाएंगी पानी की बोतल : एसके श्रीवास्तव
मथुरा, 24 अक्टूबर(हि.स.)। स्टेशन निदेशक मथुरा एस के श्रीवास्तव ने मंगलवार मथुरा जं. रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। रेलवे यात्री अब आरओ का पानी पी सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने मथुरा जं. स्टेशन पर कुल 05 वाटर वेंडिंग मशीन मंगलवार शाम तक लगवाई है।
जनसम्पर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक यात्रियों को एक लीटर पानी के लिए 15 रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन मशीन लग जाने से अब यात्रियों को एक लीटर पानी के लिए पांच रुपये ही खर्च करने होंगे। मथुरा जं. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीन ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। इससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सस्ते दर पर मिनरल वाटर मिल रहा है। इस मौके पर स्टेशन निदेशक मथुरा एस के श्रीवास्तव के साथ स्टेशन प्रबंधक वी वी मंगल ,मंडल वाणिज्य निरीक्षक अमित भटनागर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।