जल दिवाली के प्रथम दिन वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट से रूबरू हुई 40 महिलाएं

WhatsApp Channel Join Now
जल दिवाली के प्रथम दिन वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट से रूबरू हुई 40 महिलाएं


कानपुर,07 नवम्बर (हि.स.)। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और जलकल विभाग नगर निगम कानपुर के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को जल दिवाली के पहले दिन स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाएं जल संशोधन करने की प्रक्रिया को जाना। यह जानकारी कानपुर के परियोजना अधिकारी डूडा तेज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जल दिवाली कार्यक्रम के पहले दिन अमृत 2.0 के अन्तर्गत अभिनव प्रयास 'पानी के लिए महिलाएं, महिलाओं के लिए पानी' का आयोजन जलकल विभाग नगर निगम कानपुर एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर नगर के माध्यम से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह की 40 महिला सदस्यों को बेनाझाबर में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रमण कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story