जलशक्ति मंत्री ने बेलहर माइनर सुधार के दिए आदेश

WhatsApp Channel Join Now
जलशक्ति मंत्री ने बेलहर माइनर सुधार के दिए आदेश


मीरजापुर, 6 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गुरुवार शाम अपने पैतृक गांव ओड़ी पहुंचे। यहांं करीब एक घंटे रुककर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। इससे पहले वाराणसी से पैतृक गांव आते समय जलालपुर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और माल्यार्पण किया।

जलालपुर चौराहे पर मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बेलहर माइनर का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जाम सायफन की सफाई के निर्देश दिए। साथ ही माइनर की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटाने के भी आदेश दिए।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सिंह एवं जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में किसानों ने मंत्री को पत्र सौंपकर समसपुर चुनार में गंगा नदी पर पंप कैनाल को जल्द पूरा कराने की मांग की। इस पर पहल करने के लिए उन्होंने मंत्री का आभार भी जताया। इसके अलावा पिड़खिर गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने 96 बीघे के अतिक्रमण मुक्त सरोवर का नाम प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के नाम पर रखने की मांग की।

बता दें कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज पैतृक गांव एक पारिवारिक शोक संवेदना में पहुंचे थे। उन्हाेंने भतीजे संजय सिंह की पत्नी अंजनी देवी के त्रयोदशाह संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story