पाइप पेयजल योजना में शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई — स्वतंत्रदेव

WhatsApp Channel Join Now
पाइप पेयजल योजना में शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई — स्वतंत्रदेव


लखनऊ, 13 अगस्त(हि.स.)। लखनऊ में मोहनलालगंज क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण करने निकले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मिशन के मुख्य अभियंता सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को कहा कि पाइप पेयजल योजना के तहत कराये गये कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मोहनलालगंज में विभिन्न ग्रामसभाओं भ्रमण कर जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने पाइप पेयजल योजना के माध्यम से घरों में लगी टोंटियों से आ रहे पानी तक की जांच की। उदयनगर, भावाखेड़ा, कूढ़ा एवं कुभरा गांवों में पहुंचकर जलशक्ति मंत्री ने ग्रामीण जन से सीधा संवाद किया और जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों का फ़ीडबैक भी लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story