गड्ढों का पानी ग्रामीण बच्चों के लिए बना वाटर पार्क
हमीरपुर, 16 जून (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में वाटर पार्क स्विमिंग पूल आदि का अभाव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे गर्मी वाटर पार्क का लुफ्त गड्ढों में मवेशियों के लिए भरे गए पानी में ही नहाकर आनंद उठा रहे हैं। ऐसा ही नजारा रविवार को बिदोखर पलरा मार्ग में नहर के समीप भरे गड्ढे के पानी में दिखाई दिया। जहां आधा दर्जन से अधिक बच्चे उछलकूद में मशगूल थे।
शहर कस्बों की तरह गांव में वाटर पार्क स्विमिंग पूल नहीं है। भीषण गर्मी में बच्चे गड्ढों में भरे पानी में ही तैरकर इसका लुफ्त उठाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निजी नलकूप मालिकों ने बेसहारा गोवंश आदि की प्यास बुझाने के लिए सड़क किनारे के गड्ढों को पानी से भर दिया है। उन्हीं गड्ढों को गांवों के नौनिहाल वाटर पार्क एवं स्विमिंग पुल मानकर गर्मी में लुफ्त उठा रहे हैं।
रविवार को एक ऐसा दृश्य बिदोखर पलरा मार्ग में नहर किनारे बने गड्ढे में निजी नलकूप मलिक नंदकिशोर मिश्रा के द्वारा भरे गए पानी में दिखाई दिया। यहां बिदोखर मेदनी के आधा दर्जन से ज्यादा किशोर छाई छप्प करके गर्मी शांत करने में मशगूल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।