शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा, एनडीआरएफ की टीम की गई तैनात

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा, एनडीआरएफ की टीम की गई तैनात
WhatsApp Channel Join Now
शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा, एनडीआरएफ की टीम की गई तैनात


शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा, एनडीआरएफ की टीम की गई तैनात


लखीमपुर खीरी, 07 जुलाई (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के पास बसे कई गांव भी पानी की चपेट में है। ऐसे में प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात की है।

जनपद सहित आसपास के क्षेत्र व पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी के चलते बनबसा बैराज से रविवार सुबह करीब 163000 पानी छोड़ा गया। इसकी वजह से नदी के आस-पास के गांवों में पानी पहुंच रहा है। नदी के जलस्तर में हुए अचानक बदलाव को लेकर किसी भी तरह की विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम की तैनाती की है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उप जिला अधिकारी कार्तिकेय सिंह में भी एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचकर वर्तमान परिस्थितियों को जायजा लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story