कानपुर में चेतावनी बिंदु से ऊपर जा सकता है गंगा का जल स्तर, सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में चेतावनी बिंदु से ऊपर जा सकता है गंगा का जल स्तर, सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील


कानपुर, 18 सितम्बर(हि.स.)। बीते दो दिन से गंगा बैराज पर जलस्तर में वृद्धि हो रही है। ऐसी संभावना है कि खतरे के निशान से जल स्तर ऊपर जा सकता है। ऐसी स्थिति में गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।

गंगा बैराज निर्माण खण्ड-2 कानपुर अधिशासी अभियन्ता पंकज गौतम ने बुधवार को बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के फलस्वरूप बैराज के नीचे गंगा नदी के बायें तट पर स्थित लोधवा खेड़ा, चौनपुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा, नई बस्ती, मंगलपुरवा, राम निहालपुर, मेघन पुरवा, कल्लू पुरवा एवं कच्ची मड़ैया ग्रामों के लोगों और दायें तट पर किनारे बसे हुए लोगों से अपील है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।

ऐसी संभावना है कि आगामी दो दिन में गंगा बैराज पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान 114.00 मीटर के ऊपर जा सकता है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील किया है कि वे तत्काल नदी के किनारों से दूर रहें और समय रहते तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story