वाॅटर हीरो रामबाबू तिवारी को मिला अब जल प्रहरी अवार्ड

वाॅटर हीरो रामबाबू तिवारी को मिला अब जल प्रहरी अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
वाॅटर हीरो रामबाबू तिवारी को मिला अब जल प्रहरी अवार्ड


बांदा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के अंधाव गांव निवासी रामबाबू तिवारी को 2023 के जल प्रहरी अवार्ड से सम्मानित गया। यह अवार्ड जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व सरकारी टेल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष देश भर में जल संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे जल योद्धा को जल प्रहरी को दिया जाता है। न्यू महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय स्थाई समिति के अध्यक्ष परबत भाई पटेल व राजेंद्र सिंह जल पुरुष के हाथों बुधवार की रात जल प्रहरी अवार्ड प्राप्त हुआ।

बताते चलें कि बांदा जनपद के अंधाव गांव निवासी वाटर हीरो रामबाबू तिवारी बुंदेलखंड क्षेत्र के तालाब एवं जल संचयन में कार्य कर रहे है। उन्होंने गांव-गांव जाकर पानी चौपाल, पानी पंचायत लगाकर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से 74 से अधिक तालाबों का जीर्णाेद्धार कराया है। बांदा जनपद के अंधाव गांव में अभियान ‘खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में’ मिशन के तहत गांव में बरसात के पानी को रोकने का खेतों में मेड़ बंदी कराकर किसानों के साथ बारिश की एक एक बूंद को सहजने का कार्य किया। इस अभियान की सराहना भी 27 जून 2021 को भारत के प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कर चुके हैं। इनके शोध का विषय भी बुंदेलखंड के तालाबों का सामाजिक सांस्कृतिक अध्ययन है।

जल प्रहरी सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव आनंद मोहन आईएएस, सरकारी टेल से अमय साठे, अनिल सागर, उमेश पाटिल, लोकसभा सांसद गोपाल साठे सांसद, रमेश बिंदोरी सांसद, संत बलवीर सिंह सीचेवाल राज्यसभा सांसद आदि मौजूद रहे। यह जानकारी दिल्ली से लौटने पर गुरुवार को रामबाबू तिवारी ने द्वारा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story