जल दिवाली : जल प्रबंधन में महिलाएं बनें सशक्त
- जल संरक्षण की दिशा में कारगर साबित होगा जल दिवाली कार्यक्रम
मीरजापुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के लालडिग्गी स्थित जलकल परिसर में तीन दिवसीय जल दिवाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही महिलाओं को पानी संरक्षण, रॉ वाटर के फिल्टरेशन प्रकिया की जानकारी दी गई। महिलाओं के लिए पानी, पानी के लिए महिलाएं जल दिवाली कार्यक्रम का उद्देश्य है। घरेलू जल प्रबंधन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे में महिलाओं को जल उपचार प्रक्रियाओं और बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी देकर सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करने की उनकी क्षमता बढ़ाना है।
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका, अमृत एवं डूडा विभाग की ओर से जल दिवाली कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। महिलाओं को भेंट स्वरूप बोतल, गिलास और कपड़े के झोले बांटे गए। जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने जल दिवाली कार्यक्रम के अंतर्गत पानी के संरक्षण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया। महिलाओं को वाटर ट्रीटमेंट पर ले जाकर रॉ वाटर के फिल्टरेशन की प्रकिया बताई, ताकि महिलाएं जागरूक हो पानी की कीमत समझ इसके संरक्षण में अपना योगदान दें। महिलाएं ही पानी का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। घर के बर्तन, कपड़े धुलने और अन्य चीजों में पानी का उपयोग ज्यादा करती हैं, इसलिए महिलाओं को पानी का महत्व समझाया गया। इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार, शहरी मिशन प्रबंधक अनुराग द्विवेदी, देवेंद्र बहादुर सिंह आदि थे।
दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा मीरजापुर का जलस्तर
मीरजापुर का जलस्तर दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है। अभी गंगा नदी से पानी लिफ्ट कर वाटर ट्रीटमेंट में फिल्टर किया जाता है। साथ ही टांडा जलाशय से भी पानी को एकत्र कर उसे फिल्टर किया जाता है। ऐसे में जल संरक्षण की दिशा में जल दिवाली कार्यक्रम कारगर साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।