भीषण गर्मी में जल संकट! फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी में जल संकट! फूटा ग्रामीणों का गुस्सा


- खाली टोटियों को लेकर किया प्रदर्शन

मीरजापुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद को तरसते ग्रामीणों का सब्र मंगलवार को टूट गया। लालगंज विकासखंड के लहंगपुर बाजार में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नलों में पानी न आने से नाराज लोगों ने रोड किनारे प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार की बहुप्रचारित “हर घर नल-जल योजना” केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है। गांवों में लगे नल महीनों से सूखे पड़े हैं, जबकि हैंडपंप और कुएं भी सूख चुके हैं। ऐसे में लोगों को पानी के लिए दूर-दराज तक भटकना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में शामिल डॉ. शिवजोर पाल, मनोहर विश्वकर्मा, प्रमोद गुप्ता, जुम्मन खान, ताऊ अली समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उनका कहना है कि लहंगपुर, बामी, फतहवा, तुलसी, गगहरा, रेही, चितागं सहित अन्य गांवों में भी यही स्थिति बनी हुई है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story