मंदिर में चढ़े हुए फूलों से बन रही धूप बत्ती, प्लास्टिक बोतलों से हैंगिंग बॉस्केट

मंदिर में चढ़े हुए फूलों से बन रही धूप बत्ती, प्लास्टिक बोतलों से हैंगिंग बॉस्केट
WhatsApp Channel Join Now
मंदिर में चढ़े हुए फूलों से बन रही धूप बत्ती, प्लास्टिक बोतलों से हैंगिंग बॉस्केट


मंदिर में चढ़े हुए फूलों से बन रही धूप बत्ती, प्लास्टिक बोतलों से हैंगिंग बॉस्केट






















-शहर की सफाई में ग्रहणियों की अहम भागीदारी, स्वच्छता सभी की है जिम्मेदारी :नगर आयुक्त

गाजियाबाद,10जून(हि.स.)। नगर निगम की वेस्ट से बेस्ट मुहिम रंग ला रही है। जिसके तहत मंदिर में चढ़े हुए फूलों से बन रही धूप बत्ती, प्लास्टिक बोतलों से हैंगिंग बॉस्केट बनाये जा रहे हैं।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि नगर निगम कचरा पृथक्करण को लेकर प्रतिदिन शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वहां भी कचरा पृथक्करण के लिए जन-जन को जागरुक किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन की टीम भी अभियान के रूप में आंतरिक वार्डों में जाकर प्रतिदिन शहर के निवासियों को कचरा पृथक्करण के लिए सक्रिय हैं।

उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों में भी चार प्रकार के कंपार्टमेंट लगे हुए हैं। जिनके लिए एसबीएम टीम जन-जन को जागरुक करते हुए अलग-अलग कंपार्टमेंट में ही कचरे के प्रकार के क्रम में कचरा डलवाती है साथ ही घरों के अंदर भी गीला कचरा अलग तथा सूखा कचरा अलग करने के लिए अपील की जा रही है। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम सफल होता दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि गृहणियों ने कचरा पृथक्करण में अहम भूमिका निभाई है।

जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर वार्ड संख्या 45 करेड़ा मोहन नगर जो अंतर्गत कई कुशल गृहणियों द्वारा अपने घरों पर फूलों से एकत्र होने वाले वेस्ट से धूप बत्ती बनाने का कार्य भी घर के अंदर ही किया जा रहा है। जो की अन्य शहर वासियों के लिए प्रेरणादायक विषय है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 67 कवि नगर जोन अंतर्गत कुशल गृहणियों द्वारा वेस्ट से वेस्ट की मुहिम को आगे बढ़ते हुए घर के कचरे का इस्तेमाल करते हुए घर की उपयोगी वस्तुएं बनाने का कार्य किया जा रहा है,जिसमें कई कुशल गृहणियों द्वारा वेस्ट से हैंगिंग बॉस्केट बनाने का कार्य किया गया है। वेस्ट सूखे कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाने का कार्य किया जाता है जिसमें पेंसिल के स्टैंड,नाइट लैंप, हैंगिंग बॉस्केट,कपड़े की थैली बना रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story