बकाया गन्ना भुगतान नहीं करने पर तीन चीनी मिलों को चेतावनी
-जिलाधिकारी ने की पेराई सत्र 2022-23 व 2023-24 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा
मेरठ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करने पर तीन चीनी मिलों को चेतावनी दी है। चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शुक्रवार को पेराई सत्र 2022-23 व 2023-24 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर को पेराई सत्र 2022-23 के अवशेष गन्ना मूल्य तथा पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिल किनौनी, सकौती टाण्डा और मोहिउद्दीनपुर द्वारा निर्धारित अवधि में गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेराई सत्र 2023-24 में देय गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान भी करने को कहा।
जिलाधिकारी ने गन्ना यातायात में लगाये गये ट्रकों व ट्रालों में ओवरलोडेड मात्रा में गन्ना न भरने, ट्रकों, ट्रालों, बुग्गियों व ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। जिससे सर्दी और कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। गन्ना कय केन्द्रों पर घटतौली नहीं होने देने के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।