उप्र की राजधानी लखनऊ समेत 52 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बुधवार को वर्षा की चेतावनी
कानपुर,17 सितम्बर(हि.स.)। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 52 जनपदों में बुधवार को चौबीस घंटे के दौरान मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना जाहिर करते हुए चेतावनी जारी किया है। कानपुर में 120.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह जानकारी बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।
डॉ. पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी मुताबिक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से चलने वाली हवाओं के साथ बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में मध्यम वर्षा की संभावना है।
प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायू, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।