उप्र की राजधानी समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन के साथ वर्षा की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
उप्र की राजधानी समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन के साथ वर्षा की चेतावनी


कानपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली एवं अचानक तेज हवा के साथ सोमवार को 24 घंटे के मध्य बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज चेतावनी जारी किया है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि मौसम विभाग ने अचानक 30से40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवा और मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर नगर और कानपुर देहात, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन में बारिश होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story