वार्ड 14 के निर्दल पार्षद संजय यादव ने सपा का दामन थामा, सांसद वीरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद
वाराणसी, 12 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम के वार्ड 14 गणेशपुर के निर्दल पार्षद संदीप यादव उर्फ संजय यादव ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। शुक्रवार को गणेशपुर स्थित पार्षद कार्यालय पर चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने संदीप यादव को पार्टी में शामिल कराया। सपा के सहयोगी दल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने माला पहना कर तथा साफा ओढ़ाकर संदीप का सपा में स्वागत किया। इस दौरान संदीप यादव ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भुला नहीं कहते। आज मैं अपने घर में आ गया। समाजवादी पार्टी ही मेरा असली घर है। इस दौरान -दिनेश यादव गायक, रवि सिंह पटेल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, गप्पू यादव, सुनील यादव, रामबली पटेल, बिरेन्द्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अब्दुल कुदुश, अवध प्रजापति आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।