प्रयागराज महाकुंभ का स्थान वक़्फ बोर्ड का दावा कोरी बकवास : एसएम यासीन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताने पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावे को कोरी बकवास बताया। संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने बयान जारी कर कहा कि प्रयागराज में जहां हज़ारों सालों से कुंभ, महाकुंभ होता आ रहा है़, उस क्षेत्र को वक्फ की ज़मीन कहना कोरी बकवास के सिवा कुछ भी नहीं है। सस्ती शोहरत पाने के सिवाए कुछ भी नहीं है। आज ही हमने चेयरमैन वक्फ बोर्ड से इसकी हक़ीक़त जाना, उनके अनुसार मेरे कार्यालय को ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने भी इसे सस्ती शोहरत का माध्यम माना। संयुक्त सचिव अंजुमन मसाजिद ने मुस्लिम भाइयों से अपील है कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की ज़रूरत है। अनावश्यक बयानबाज़ी समाज के लिए बड़ी घातक होगी। उल्लेखनीय है कि आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ के मेले वाली जगह को वक्फ बोर्ड की जमीन बताया है। मौलाना ने प्रयागराज के मुसलमानों की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही बड़े दिलवाले हैं। लेकिन अखाड़ा परिषद उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story