हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। बरसठी थाना अंतर्गत पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त रोहित यादव को रविवार को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त रोहित यादव (24) पुत्र प्रेम सागर यादव निवासी ग्राम चमरहा थाना बरसठी जनपद जौनपुर को हत्या के मामले मे गहली कठार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।