हमें पानी की हर बूंद मानवता के कल्याण के लिए बचाना पड़ेगा: महानिदेशक

हमें पानी की हर बूंद मानवता के कल्याण के लिए बचाना पड़ेगा: महानिदेशक
WhatsApp Channel Join Now
हमें पानी की हर बूंद मानवता के कल्याण के लिए बचाना पड़ेगा: महानिदेशक


वाराणसी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। नमामि गंगे के तहत गंगा के हितधारकों के साथ शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में वाल एवं टेबुल कैलेंडर 2024 लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के डायरेक्टर जनरल सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी तरीके से कोई जल का महत्व कम नहीं कर सकता। जल ही जीवन है चाहे वह गंगा का हो चाहे नर्मदा का चाहे सिंधु या वाशिंगटन डीसी का हो। तेल का अल्टरनेटिव है डेटा का हो सकता है लेकिन पानी कहां से लाओगे। अगर पानी को नहीं बचाओगे उसे निर्मल नहीं रखोगे तो जीवन प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा कि मोर ड्रॉप पर क्रॉप तो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं लेकिन हमें हर ड्रॉप को मानवता के कल्याण के लिए बचाना पड़ेगा। नमामि गंगे का उद्देश्य भी यही है। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि गंगा नदी होने के साथ एक धार्मिक भावना भी जुड़ी है। हम गंगा की सफाई पर फोकस करते हैं इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करते हैं। एसटीपी, ड्रेनेज टैपिंग आदि करते हैं। इसके साथ सस्टेनेबल्टी के लिए बहुत जरूरी है कि स्टेक होल्डर्स को आन बोर्ड लिया जाये। इसके लिए जागरूकता पैदा करना विशेष कर गंगा के किनारों पर रहने वाले निवासियों व जन सामान्य को गंगाजल निर्मलीकरण के साथ साथ जल संरक्षण के महत्व को बताना और व्यवहार में जीवन चर्या में शामिल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, परियोजना निदेशक डॉ शामली सिंह सहित स्टेकहोल्डर्स उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story