राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कब्रिस्तान जन्नतुल बगिया में किया पौधारोपण

WhatsApp Channel Join Now
राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कब्रिस्तान जन्नतुल बगिया में किया पौधारोपण


बिजनौर,6 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी रविवार को बिजनौर पहुंचे। मोहल्ला चाहशीरी में नदीम एडवोकेट के घर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने नगर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित कब्रिस्तान जन्नतुल बगिया में पौधारोपण किया ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के हज एवं वक़्फ़ राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी द्वारा एक पेड़ मां के नाम रोपित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के क्षेत्रीय मंत्री बिलाल चौधरी भी उनके साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वक़्फ़ कब्रिस्तान जन्नतुल बगिया में पहुंचे। वहां पर प्रबंध समिति के सचिव हाजी दानिश अख्तर, अध्यक्ष दिलशाद खान, संरक्षक जुल्फिकार बेग उर्फ बेबी, समाजसेवी नदीम अहमद एडवोकेट, औरंगजेब बेग उर्फ़ मोनू , तारिक़ अमी, शमशाद अहमद, मौलवी मुजाहिद, फराज अहमद, ग्राम पंचायत सचिव नईम अहमद, इकबाल अहमद, डॉक्टर अजहर ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए आज पूरी दुनिया में पौधारोपण ही एकमात्र रास्ता है। इसके ही द्वारा आगे जीवन को बचाया जा सकता है। वह वक़्फ़ कब्रिस्तान चाहशीरी को देखकर बेहद खुश हुए और उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा वक़्फ़ कब्रिस्तान है। जिस तरह से इस कब्रिस्तान को साफ सुथरा रखा गया है, इस तरह प्रदेश के अन्य कब्रिस्तान भी होनी चाहिए। इस अवसर पर चांद एडवोकेट, शाकिर अहमद एडवोकेट, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद आमिर, मनी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story