माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिले प्रतीक्षारत चयनित अभ्यर्थी ,की मांग

माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिले प्रतीक्षारत चयनित अभ्यर्थी ,की मांग
WhatsApp Channel Join Now
माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिले प्रतीक्षारत चयनित अभ्यर्थी ,की मांग


लखनऊ, 03 जुलाई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डाॅ. महेन्द्र देव से बुधवार को टीजीटी 2016 और 2021 के प्रतीक्षारत चयनित अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा। अभ्यर्थियों में विजय कुमार मिश्रा, कृष्णा तिवारी, सुनील सिंह ने निदेशक से द्वितीय काउंसलिंग की मांग की है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि टीजीटी 2016 कला विषय की तरह टीजीटी 2021 हिंदी विषय को छोड़कर सभी विषयों की काउंसलिंग करवाई जाये। सूची का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षकों से करने के लिए फाइनल सर्कुलर जारी किया जाये। शासन के पास द्वितीय काउंसलिंग का प्रस्ताव भेजकर शासन से अनुमति ली जाये और द्वितीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाये।

अभ्यर्थियों की मांग पर निदेशक डाॅ.महेन्द्र देव ने मांग पत्र को अपर निदेशक सुरेन्द्र तिवारी की ओर प्रेषित कर दिया। अपर निदेशक सुरेन्द्र ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस मामले में कोई न कोई निष्कर्ष निकाला जायेगा। वहीं सुबह 11 बजे से निदेशालय में अभ्यर्थी डटे रहे। देर शाम तक अपर निदेशक से मुलाकात सम्भव हो सकी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story