व्यापारी महाकुंभ में उद्योगपतियों ने चित्रकूट को औद्योगिक हब बनाने का लिया संकल्प

व्यापारी महाकुंभ में उद्योगपतियों ने चित्रकूट को औद्योगिक हब बनाने का लिया संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
व्यापारी महाकुंभ में उद्योगपतियों ने चित्रकूट को औद्योगिक हब बनाने का लिया संकल्प


चित्रकूट, 7 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने जिले के श्रीजी भवन में दो दिवसीय प्रान्तीय व्यापारी महाकुंभ के समापन समारोह में देश के दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की। रविवार को दो दिवसीय प्रांतीय व्यापारी महाकुंभ के अंतिम दिन उद्योगपति व अमेठी से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश राजेश अग्रहरि, श्याम ग्रुप के निदेशक विदुप अग्रहरि आदि उद्योगपतियों का महाकुंभ में संयोजक शानू गुप्ता ने स्वागत किया।

संयोजक शानू गुप्ता ने कहा कि बुंदेलखंड में 150 वर्ष पहले चित्रकूट उद्योग व्यापार व रोजगार का केन्द्र था। जिले में उद्योग की बड़ी संभावना है। व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने महाकुम्भ में आये उद्योगपतियों से आग्रह किया कि चित्रकूट में बड़ी फैक्टरियां लगाई जाएं। पुनः चित्रकूट उद्योग व्यापार का हब बने। राजेश मसाला के निदेशक राजेश अग्रहरी ने कहा कि उद्योग व पर्यटन की दृष्टि मोदी व योगी सरकार निरंतर तीर्थ क्षेत्र में कार्य कर रही है। जल्द ही चित्रकूट में उद्योग-व्यापार स्थापित होंगे। श्याम ग्रुप निदेशक विदुप अग्रहरि ने कहा कि डकैतों के भय से दस वर्ष पहले उद्योग-व्यापार करना कठिन था। चित्रकूट में नए उद्योग की योजना बनाई जाएगी। शुभारम्भ कामदगिरि पीठ के अधिकारी मदन गोपाल दास ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण हो। व्यापारियों की समस्याओं पर संगठन खड़ा है। दो दिवसीय क्रांति व्यापारी महाकुंभ के समापन पर हजारों व्यापारियों का मेला लगा। दिल्ली, आगरा, मथुरा, शाहजहांपुर, कानपुर, फतेहपुर, बिंदकी, औरैया, कन्नौज, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जहानाबाद, बांदा, हमीरपुर जिले समेत कई जिलों व प्रदेशों से व्यापारी शामिल होकर प्रान्तीय व्यापारी महाकुंभ में एकजुटता का संदेश दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जगत, प्रशांत अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, आलोक आर्य, अजीत सिंह बग्गा, विनोद केसरवानी, डॉ. सुधीर अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल, अशोक गुप्ता, विनोद आर्य, प्रमोद जायसवाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story