ट्रैक्टर से विधान सभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान
Dec 23, 2025, 11:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 23 दिसंबर (हि. स.)। गन्ना मूल्य वृद्धि समेत अन्य मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आज ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे। उनके साथ संग्राम यादव समेत अन्य विधायक भी थे।
उनके हाथ गन्ना और चौधरी चरण सिंह का कटआउट भी था। चौधरी चरण सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। किसान हितैसी होने का दिखावा कर रही है। मेरी मांग है कि गन्ना मूल्य वृद्धि की जाए। किसान परेशान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

