वृंदावन : सीवर टैंक में करंट उतरने से तीन मजदूरों की मौत
मथुरा, 08 जून (हि.स.)। वृंदावन कोतवाली इलाके में प्रेम मंदिर के सामने नवनिर्मित बीकानेर रेस्टोरेंट पर शनिवार दोपहर सीवर टैंक में सफाई को उतरे बलिया के तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई।
सूचना पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
गौरतलब है कि देश के नामी गिरामी बीकानेर वाला का करीब दस दिन पूर्व शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया गया था। शनिवार ठेकेदार योगेश के निर्देशन में कुछ मजदूर अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कर रहे थे। उसी दौरान शोरूम के अगले हिस्से में मौजूद टैंक में काम कर रहे तीन मजदूरों को करंट लगा, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। आनन-फानन में अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अमित गुप्ता पुत्र शिवानंद और प्रिंस पुत्र अवधेश गुप्ता निवासीगण बलिया के रूप में की है, जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक अमित और प्रिंस रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त शोरूम पर दस दिन पहले भी एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसे रसूख के बल पर दबा दिया था।
एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि मजदूरों की मौत करंट लगने से हुई है या किसी और वजह से। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिवारजनों का कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक और उनके साथी उनसे बिना सेफ्टी के कार्य करा रहे थे। रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।