लोस चुनाव : उप्र के 08 निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान, तैयारियां पूरी : चुनाव आयोग

लोस चुनाव : उप्र के 08 निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान, तैयारियां पूरी : चुनाव आयोग
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : उप्र के 08 निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान, तैयारियां पूरी : चुनाव आयोग


-निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था कराई गई सुनिश्चित

-प्रथम चरण के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पहले चरण में उप्र की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना(सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत में मतदान होगा। यह सभी निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के 09 जनपदों, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और बरेली के हैं। 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर, जिलाधिकारी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत अधिसूचित हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण की 08 लोकसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। इनमें 7 महिला उम्मीदवार हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है। इसमें पुरुष 76,54,658, महिला 67,46,136 और थर्ड जेन्डर 749 हैं। पहले चरण के चुनाव में कुल 14,845 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7,693 मतदान केन्द्र हैं। उक्त मतदेय स्थलों में से 3571 क्रिटिकल है।

प्रथम चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मुरादाबाद तथा सबसे कम मतदाता नगीना (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 07 महिला प्रत्याशी हैं। पहले चरण में सबसे अधिक 14 अभ्यर्थी कैराना लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। सबसे कम अभ्यर्थी नगीना(सुरक्षित) एवं रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। यहां 06-06 अभ्यर्थी हैं।

अधिकारियों की तैनाती

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 08 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट तथा 19603 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। पहले चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों व पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 18 व 19 अप्रैल को मुरादाबाद में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 19 अप्रैल को बरेली में रहेगी।

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (7582 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 1510 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

पहले चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6.00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। प्रथम चरण में कुल 1,42,96,852 (99.27 प्रतिशत) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। प्रथम के जनपदों में 28,44,953 वोटर गाइड वितरित की गयी है। प्रथम चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 16 अप्रैल, 2024 तक कुल 11,79,051 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं। मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये गये हैं कि वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त सी-विजिल, एन0जी0एस0पी0 एवं वी0एच0ए0 पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story