मताधिकार की दिलाई गई शपथ, सभी ने कहा मताधिकार का करेंगे प्रयोग
शाहजहांपुर, 08 अप्रैल(हि.स.)। शाहजहांपुर में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा। अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए जिले में जागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
सोमवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप के दिशा निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन पर बरेली मोड़ स्थित वन स्टॉप सेंटर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त स्टाॅफ ने मतदान करने की शपथ ली।
वन स्टॉप केन्द्र प्रबंधक नमिता यादव ने कहा कि समाज के बदलाव में अपनी भागीदारी देकर जिम्मेदार नागरिक बन उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की। इस दौरान प्रभारी जिला मिशन कोर्डिनेटर अमृता दीक्षित,बाल संरक्षण अधिकारी निकेत सिंह, इरफान परामर्शदाता अर्चा मिश्रा, केसवर्कर प्रियांशी पांडे जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा,कंप्यूटर ऑपरेटर राखी,परामर्शदाता प्रतिभा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सुप्रिया अवस्थी, आउटरीच वर्कर अवनीश कुमार, हेमा, सुपरवाइजर सुधीर, ज्ञानस्वरूप, शिवम, केसवर्कर दिवाकर रिंकी, सविता मोनिका, कांस्टेबल हिमानी, उमेश होमगार्ड मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अमित/राजेश /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।