आईआईएमटी एकेडमी में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन

आईआईएमटी एकेडमी में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
आईआईएमटी एकेडमी में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन


मेरठ, 16 अप्रैल (हि.स.)। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी’ कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की गई।

आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में मंगलवार को आयोजित मतदान जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी नारायणी नीरा भाटिया, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने किया। प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

मतदान जागरूकता पर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी तथा प्रति व्यक्ति वोट का महत्व समझाया। छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुति द्वारा ‘मतदान जरूरी है’ का संदेश दिया। एकेडमी में मतदान जागरूकता से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नारायणी नीरा भाटिया द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन रिया और एंजेल ने किया।

कार्यक्रम में मानव, रिया, अंजली, अवनी, लकी, श्रेय, वंश, काव्या, तेजस, गरिमा, सोनिका, मोनिका, सृष्टि, खुशी, निष्ठा, प्रियांश आदि बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story