कानपुर में 13 मई को 1684 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

कानपुर में 13 मई को 1684 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में 13 मई को 1684 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान


—कड़ी सुरक्षा में ईवीएम—वीवीपैट के साथ मतदान कर्मी हो रहे रवाना

कानपुर,12 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को होने वाले मतदान कराने को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर चुका है। रविवार सुबह आठ बजे से 3614 पोलिंग पार्टियां दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होना है। नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी से 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 3614 पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है। इस वजह से नौबस्ता से किसी भी प्रकार के वाहनों को गल्ला मंडी की तरफ जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कुल 36 लाख 5 हजार 479 मतदाता है। जिसमें कुल 203 थ्री जेंडर मतदाता, 19 लाख 28 हजार 56 पुरुष मतदाता और 16 लाख 77 हजार 2 सौ 20 महिला मतदाता है।

लोकसभा क्षेत्र के मुताबिक कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 16 लाख 62 हजार 8 सौ 59 मतदाता है। जिसमें से 122 थर्ड जेंडर और 8 लाख 86 हजार 73 पुरुष मतदाता और 7 लाख 76 हजार 6 सौ 64 महिला मतदाता है।

इसी तरह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 69 हजार 1 सौ 67 मतदाता है। जिसमें से 79 थर्ड जेंडर मतदाता, 10 लाख 2 हजार 2 सौ 18 पुरुष मतदाता एवं 8 लाख 66 हजार 8 सौ 79 महिला मतदाता है।

उन्होंने ने बताया कि कानपुर जनपद में कुल 1684 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी के साथ सोमवार को सुबह से मतदान शुरू होगा। कुल 3998 मतदेय स्थल वोट पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story