कमल का फूल खिलते ही सपा की गुंडागर्दी शांत हो जाएगी : केशव प्रसाद मौर्य
-मतदान का हमें सभी पिछला रिकॉर्ड तोड़ना होगा : केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है और फिर गुंडागर्दी करने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। इसलिए हम सभी को सजग रहना होगा। सपा की गुंडागर्दी की प्रयागराज में पुनः पुनरावृत्ति न होने पाए, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रयागराज के दोनों सीटों पर कमल खिलाएं।
सिविल लाइन स्थित एक गार्डन में बुधवार को प्रबुद्ध वर्ग के मतदाता जागरूकता की बैठक हुई। इसमें उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप भाजपा का कमल खिलाएंगे तो प्रयागराज का जो विकास आपको दिखाई दे रहा है, वह सिर्फ झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। जब भाजपा का कमल खिलेगा तो जो सपा के गुंडे चुनाव में फिर दिखाई देने लगे हैं, उनकी गर्मी शांत हो जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान का नारा सिर्फ नारा न रह जाए। इसे धरातल पर उतारना प्रबुद्धजनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज प्रबुद्धजनों की धरती है। इसलिए पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान के सारे रिकॉर्ड हमें तोड़ना है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है।
इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, बालेंदु मणि त्रिपाठी, कविता पटेल, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, अखिलेश सिंह कुशवाहा, लल्लू लाल कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, पार्षद रीता मौर्य, मनोज कुशवाहा, आदि सैकड़ों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।