वोटर चेतना अभियान की बैठक हुई संपन्न, घर-घर जायेगी टोली

वोटर चेतना अभियान की बैठक हुई संपन्न, घर-घर जायेगी टोली
WhatsApp Channel Join Now
वोटर चेतना अभियान की बैठक हुई संपन्न, घर-घर जायेगी टोली


जालौन, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वोटर चेतन महा अभियान की बैठक लला धाम स्थित गेस्ट हाउस अजनारी रोड पर संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी विधान परिषद सदस्य प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की।

वोटर चेतना अभियान के तहत मुख्य अतिथि ने बताया कि 25 व 26 नवंबर एवं 2 व 3 दिसंबर को मतदाता बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी बूथों पर बीएलओ बैठेंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर अपनी दो टोली बनाकर रहेंगे। जिसमें प्रथम टोली का कार्य घर-घर जाकर फॉर्म 6 भरवा कर बीएलओ के पास जमा करे तथा दूसरी टोली का कार्य है कि वह बूथ पर बैठकर आम जनता की वोट बनवाने में तथा ऑनलाइन करवाने में मदद करेंगे। जिससे लोकतंत्र के पर्व को मजबूती मिलेगी जनपद जालौन के नव नियुक्त जिला प्रभारी अशोक जाटव ने बताया कि 27 नवंबर को किसान मोर्चा द्वारा कैंप लगाकर वोट बनाए जाएंगे 28 व 29 नवंबर को युवा मोर्चा द्वारा सभी डिग्री कॉलेज आईआईटी कोचिंग सेंटर में जाकर कैंप लगाकर वोट बनाने है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story