समाज और शासन की स्थापना में अपने मत का उचित प्रयोग करें : डॉ अरविंद मिश्र

समाज और शासन की स्थापना में अपने मत का उचित प्रयोग करें : डॉ अरविंद मिश्र
WhatsApp Channel Join Now
समाज और शासन की स्थापना में अपने मत का उचित प्रयोग करें : डॉ अरविंद मिश्र


प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अपने मत का उचित प्रयोग करें।

यह बातें एनएसएस प्रभारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में “मतदाता जागरूकता अभियान’’ के तहत छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाने के उपरान्त कहा। उन्होंने 18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों को मतदाता के रूप में रजिस्टर होने और मतदाता के रूप में अपनी क्षमताओं को जानने-समझने के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलायी-‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखने और हर चुनाव में निडर होकर और धर्म के विचारों से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की प्रतिज्ञा करते हैं।’’

तत्पश्चात् मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गायत्री सिंह, डॉ रेफाक अहमद एवं डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ कृष्णा सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर स्थित मुक्तांगन से निकलकर विकास विद्यालय एवं राजेंद्र छात्रावास से होते हुए वाणिज्य विभाग, शुक्ला मार्केट, सलोरी, टेम्पो स्टैण्ड होते हुए बड़ी बगिया से वापस महाविद्यालय स्थित गांधी उद्यान में समाप्त हुआ।

प्रो. मनोज कुमार दूबे ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली का प्रमुख उद्देश्य, नागरिकों में निर्वाचकीय जागरूकता पैदा करना और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन डॉ कृष्णा सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ गायत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रेफ़ॉक अहमद, डॉ शैलेश यादव, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, डॉ रुचि गुप्ता तथा महाविद्यालय के सभी यूनिट के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story