राष्ट्रवादी सरकार के लिए किया मतदान : राजकुमार
लखनऊ, 20 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पत्रिका कमल ज्योति के प्रबंध सम्पादक राजकुमार ने मतदान किया।
मतदान करने के उपरांत उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने वाली सरकार के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसी सरकार बने जो राष्ट्रवादी हो, देश को विकसित राष्ट्र बनाए, इस देश में शांति रहे।
राजकुमार ने कहा कि लखनऊ में जिस प्रकार मतदान हो रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रवाद सरकार बनेगी। डॉ. हरनाम सिंह ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं और विकास के मुद्दे पर मतदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।