तेरह पहचान पत्रों में किसी एक से 25 मई को करें अपने मताधिकार का प्रयोग : राम मूरत
--अंतरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक दुकानजी ने मताधिकार के लिए दिया संदेश
प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” इसी उद्देश्य और भावना के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आज छठे चरण के प्रचार अभियान के समापन के दिन स्वीप के तहत अल्लापुर रामलीला मैदान में नगर निगम के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
आयोजन एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत विश्वकर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में एक-एक मत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छठे चरण में 25 मई को सबसे पहले मतदान के कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड को लेकर तेरह मतदाता पहचान पत्रों को स्वीकार किया गया है। जिनमें से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है।
नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय ममगई ने लोगों को जाति, धर्म, वर्ग और बिना किसी प्रलोभन के अपना मतदान करने के लिए शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की नींव है। यह सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक आर.के तिवारी उर्फ दुकानजी और ब्यूरो के पंजीकृत जादूगर रवीन्द्र कुमार एण्ड पार्टी ने मनोरंजन के साथ उपस्थित मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
कार्यक्रम में दौरान ब्यूरो के राम मूरत द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संजय पाल, अशोक पटेल, रंजीत कुमार, सुधीर द्विवेदी, विक्रम यादव, मनीष मौर्या, पंकज, सत्य प्रकाश मिश्र को अतिथियों ने ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश कुमार, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, सुधीर द्विवेदी, सत्य प्रकाश मिश्र, दुर्गेश दुबे एडवोकेट, टाबिन्स केसरवानी, सतीश कुमार गुप्त, सतीश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय मतदाता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।