देश में विकास हुआ, राष्ट्रहित में करें मतदान: महापौर
फिरोजाबाद, 07 मई (हि.स.)। फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सुबह से मतदान हो रहा है। भाजपा की महापौर कामिनी राठौर ने अपने पति के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि देश में विकास हुआ है। मतदाता देशहित एवं राष्ट्रहित में मतदान करें।
नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने पति सुरेंद्र राठौर के साथ अपने बूथ सेल्टर होम टापा पैठ जलेसर रोड पर मतदान किया। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने देशहित और राष्ट्रहित में मतदान किया है। भाजपा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह के लिए मतदान किया है। जनपद के विकास के लिए मतदान किया है।
देश में विकास हुआ है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हूं। महापौर ने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह देशहित व राष्ट्रहित में कमल का बटन दबाकर भाजपा को जिताएं।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।