पीआरडी परेड में हिस्सा लेने के लिए स्वयंसेवक हुए रवाना

पीआरडी परेड में हिस्सा लेने के लिए स्वयंसेवक हुए रवाना
WhatsApp Channel Join Now
पीआरडी परेड में हिस्सा लेने के लिए स्वयंसेवक हुए रवाना


















झांसी, 19 नवम्बर (हि. स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के चार स्वयंसेवकों का दल रविवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित होने वाले दस दिवसीय पीआरडी कैंप के लिए झांसी से रवाना हुआ। यह स्वयंसेवक 20 से 30 नवम्बर तक शिविर में हिस्सा लेंगे।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुनिया भर की निगाह भारत की ओर होती है। ऐसे में गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में हिस्सा लेना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक पूर्ण मनोयोग से अनुशासित ढंग से प्रशिक्षण में हिस्सा लें और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।

कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में अधिकतर सैन्य बल ही हिस्सा लेते हैं लेकिन यह एनएसएस का सौभाग्य है कि वह देश के नागरिकों को कर्तव्य पथ पर प्रतिनिधित्व करता है।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश से कुल 12 स्वयंसेवकों का चयन होता है। इस वर्ष केवल महिला स्वयंसेवकों का ही चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक दिल्ली में एक महीने तक गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हिस्सा लेंगे। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष पीआरडी के लिए नगमा, सोनल कनौजिया, सीता परिहार, आदिपिका शर्मा का चयन हुआ है। यह स्वयंसेवक आज झांसी से हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story