मिशन शक्ति के तहत स्वयंसेवकों ने बनाई मानव श्रृंखला*

WhatsApp Channel Join Now
मिशन शक्ति के तहत स्वयंसेवकों ने बनाई मानव श्रृंखला*


गोरखपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की पारिजात इकाई, माता शबरी इकाई एवं आर्यभट्ट इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर समाज में महिलाओं के स्थान को मजबूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने महिला सुरक्षा एवं सम्मान का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ. इदु चोधरी ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हें सशक्त बनाना और सामाजिक बदलाव लाना है। यह अभियान महिलाओं को न केवल एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है, बल्कि उनके विकास के लिए भी अवसर उपलब्ध कराता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने से न केवल महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि यह समग्र विकास और प्रगति में भी सहायक होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आयुष कुमार पाठक, डॉ. अभिषेक सिंह धनन्जय पाण्डेय, समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं सभी इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story